Category Archives: डॉ भीमराव अंबेडकर पर निबंध।Ambedkar jayanti nibandh hind

डॉ भीमराव अंबेडकर पर निबंध।Ambedkar jayanti nibandh hindi mein।आंबेडकर जयंती पर निबंध।

 डॉ भीमराव अंबेडकर पर निबंध।Ambedkar jayanti nibandh hindi mein।आंबेडकर जयंती पर निबंध।

1.  डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। इनके पिता का नाम श्री रमिजी माली जी सकपाल था तथा माता का नाम भीमबाई प्या। अम्बेडकर जी एक प्रसिध्द राजनीतिज्ञ तथा समाज सुधारक भी थे।

2. इन्होंने संविधान के निर्माण में समाज भारतीय अपना अमुल्य योगदान दिया था, जिसके कारण इन्हें भारत संविधान निर्माता भी कहा जाता है। अम्बेडकर जी पढ़ने में बहुत होशियार थे, इसी कारण इन्हें छात्रवृति भी प्राप्त, हुई थी। 

3. जिसके पश्चात् वे न्यूयार्क के कौलम्बिया विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हुए, तथा आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गये । अम्बेडकर जी पहले ऐसे भारतीय थे, जिन्होनें विदेश से पीएचडी की डिग्री हासिल की थी।

4. अम्बेडकर जी स्वतंत्र भारत के कानून मंत्री भी बने । इन्होंनें दलितों और निचली जातियों के अधिकारों के लिए हुआछूत और जातिय भेद‌भाव जैसी अनेक समाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष किया था। तथा उन्हें समानता तथा सम्मान का अधिकार दिलाने का प्रयास भी किया था। 
इनकी मृत्यु 6 दिसंबर 1956 की हुई थी।