हवा पर निबंध।Hawa per nibandh।हवा का महत्व पर निबंध।Vayu per nibandh।
पृथ्वी पर जीवन का मूल आधार सर्वप्रथम वायु को दिया जाता है। हवा हमारे लिए बहुत जरूरी है। जिसके द्वारा पेड़, पौधे, पशु, पक्षी, इन्सान तथा सभी जीवित प्राणी जीवन प्राप्त करते हैं। हवा हमारे चारों तरफ है। लेकिन वह हमें दिखाई नहीं देती। साँस के रूप में हम हवा को अपने शरीर के अंदर लेते हैं।
हवा के बिना हम जीवित नहीं रह सकते। पृथ्वी के वायुमंडल में हवा 18 प्रतिशत नाइट्रोजन और 21 प्रतिशत ऑक्सीजन से बनी है। वाय में बहुत कम मात्रा में कई अन्य गैस भी है, जैसे कार्बन डाइऑक्साइड, नियॉन और हाइड्रोजन । हवा हमारे बहुत काम आती है।