Essay On Importance Of Time In Hindi।समय का महत्व पर निबंध। Samay se mahatva per nibandh।
1. समय बहुत ही किमती चीज है।
2. बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता।
3.जो व्यक्ति समय का महत्व समझता हैं,वे जीवन में सफल होता है।
4. समय का दुरुपयोग करनेवाले व्यक्ति को जीवन में असफलता मिलती है।
5. हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए ।
6. समय की ताकत सबसे बड़ी होती है।
7. समय किसी के लिए नही रुकता ।
8. समय का सदुपयोग करना हमारे हाथ में है।
9. समय गरीब को अमीर तथा अमीर को गरीब में बदल सकता है।
10. हम सभी को हर काम समय पर करना चाहिए ।